मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आर्य समाज स्टेशन रोड मुरादाबाद पर दीपावली पर यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया. पंडित वीरेंद्र आर्य ने मंत्री रमेश सिंह आर्य एडवोकेट की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ सम्पन्न कराया.
सत्संग में आर्य समाज स्टेशन रोड मुरादाबाद के मंत्री रमेश सिंह आर्य एडवोकेट ने बताया कि आज का दिन श्रीकृष्ण के पराक्रम को स्मरण करने का और महिलाओं के अस्तित्व की रक्षा तथा क्रूर और महिलाओं के जघन्य अत्याचारी राक्षस के अंत का दिवस है. इसलिए आज विशेष कर महिला जाति के लिए एक स्वतंत्रता का दिवस भी है.
दीपेन्द्र सिंह आर्य ने ईश्वरीय भक्ति भजन प्रस्तुत किया. वेदमुनि ने महर्षि दयानंद सरस्वती के अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का पाठ किया और डा राममुनि ने स्वास्थ्य लाभ के उपाय बताए.
आयोजन में अरबिंद आर्यबंधु, मयंक आर्य, विजय कौशिक, सुमित आर्य, रविंद्र आर्य, डा आलोक कुमार, लोकेश आर्य, यशपाल आर्य, प्रज्ञाशु आर्य, विनोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, कपिल आर्य, डा रामनरेश सिंह, निहाल सिंह, राकेश कुमार, राजेश नारंग, अर्जुन सिंह, प्रफुल्ल आर्य, अमित आर्य आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी
दिवाली मनाने बालिका आश्रम व नारी सेवा सदन पहुंचे सीएम सुक्खू, बांटी मिठाइयां और उपहार
दीपावली को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल
ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम पुलिस टीम सिंगापुर पहुंची
दीपावली पर राज्यपाल ने नारंगी मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों संग मनाई खुशियां