फतेहपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को पौधरोपण का कीर्तिमान हरितिमा से यूपी का मान एक पेड़ मां के नाम-2.0 की थीम पर मसवानी स्थित अयोध्या कुटी परिसर में वैदिक रीति रिवाज से पूजा कर महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पीपल, बरगद, पाखर के पौधे अयोध्या कुटी परिसर में रोपित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक आयाहशाह, विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी चैत्रा बी0 महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने अयोध्या कुटी परिसर पर पाखर का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राज्यमंत्री द्वारा क्षय रोग के मरीजों को पोषण कीट का वितरण किया गया एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं को फलदार व छायादार पौधों का वितरण करने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि मां के नाम एक पेड़ रोपित कर धरती मां को समर्पित करें और उसका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए हम सब संकल्पित होकर एक पेड़ मां के नाम अवश्य रोपित करें। इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात