रांची, 27 मई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी थाना पुलिस ने पावर ग्रीड में डकैती की योजना बनाने वाले गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी शामिल है। इनके पास से एक लोहे का एक देशी कट्टा, दो गोली, चार मोबाईल फोन, दो जियो कंपनी का सिम कार्ड, 1710रुपये नकद, उजला रंग का बिना नंबर प्लेट का स्कॉर्पियों, तार काटने वाला कटर और पिलास सहित अन्य समान बरामद किया गया।
डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 26 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि पावर ग्रीड में डकैती करने वाला एक गिरोह बिना नंबर प्लेट का स्कार्पियो गाडी से आया हुआ है, जो पावर प्लांट का रेकी कर रहा है तथा पावर ग्रीड में कॉपर तार का डकैती करने का योजना बना रहा है। सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी तीनों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ पहले चार मामले दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त: क्या रक्षाबंधन से पहले ही खाते में आ जाएंगे 1500 रुपये? जानें अपडेट
हेपेटाइटिस क्या है और कब लिवर फ़ेल हो जाता है?
बिंज वॉच के लिए शो-मूवी कर ली डिसाइड? जरा रुक जाओ, जवान लोगों को अपंग बना सकती है ये आदत
Aries Weekly Horoscope, मेष साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 : अप्रत्याशित लाभ और सम्मान का योग बनेगा
job news 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने निकाली हैं कई पदों पर भर्ती, आप कर दें इस तारीख तक आवेदन