– 6-7 सितम्बर को होगी यूपी पीईटी परीक्षा, नकल पर सख्ती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
– हाई अलर्ट मोड पर प्रशासन, मोबाइल-गैजेट बैन, फोटोस्टेट-साइबर कैफे रहेंगे बन्द
मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) आगामी 6 व 7 सितम्बर को मीरजापुर समेत प्रदेशभर में आयोजित होगी। जिले में कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 43,200 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे तक।
परीक्षा की सख्त तैयारी
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्र, फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे और पीसीओ पूरी तरह बन्द रहेंगे। सभी केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बन्द कर दिया जाएगा।
क्या-क्या ले जाना मना है?
परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित है। इसमें मोबाइल फोन, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, एटीएम कार्ड सहित धातु से बनी कोई भी वस्तु शामिल है।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
अभ्यर्थी को प्रवेशपत्र और एक फोटोयुक्त आईडी प्रूफ (आधार/ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी) की मूल प्रति साथ लानी होगी। वर्जित वस्तुएं केन्द्र परिसर में जमा कराने के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था रहेगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश के बाद दोबारा एडमिट कार्ड और आईडी की जांच होगी। उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर और सत्यापन अनिवार्य होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और क्षेत्राधिकारी व सशस्त्र आरक्षी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भाजपा किस्तों में लोकतंत्र को समाप्त करती जा रही है : मल्लिकार्जुन खड़गे
एससीओ घोषणापत्र में पहलगाम हमले की निंदा, गिरिराज बोले- हमारी बड़ी कूटनीतिक जीत
सुप्रीम कोर्ट ने एथेनॉल-मुक्त पेट्रोल की मांग वाली याचिका को किया खारिज
जिस बुलेटप्रूफ कार में एक साथ बैठे मोदी-पुतिन, उसपर 7.62 mm की गोली, बम सब बेअसर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Smartphone Tips and Tricks : पूरा महीना खत्म नहीं होगा आपका मोबाइल डेटा, बस आज ही बदल दें फोन की ये 5 सेटिंग्स