फारबिसगंज/ अररिया, 25 मई . फारबिसगंज भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को विधायक विद्यासागर केशरी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना एवं आत्मसात का संकल्प लिया.
विधायक विद्यासागर केशरी ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के विचार देश के हर नागरिक को नई ऊर्जा देते हैं. उन्होंने ‘मन की बात’ को जन-जन को जोड़ने वाला आंदोलन बताया. उनके अनुसार यह कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाता है.
इस कार्यक्रम के बाद सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा मौजूद रहे.
विधायक विद्यासागर केशरी और फारबिसगंज भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेन्द प्रसाद मिंटू ने सभी से प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
तुर्की समेत चार देशों के दौरे पर निकले शहबाज शरीफ, एर्दोगन संग अहम बैठक, भारत के खिलाफ बनेगी रणनीति!
गिरफ्तार उल्फा (आई) के स्वयंभू 'कमांडर' रूपम असोम की निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद
पलवल:हर गांव व क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर सरकार संकल्पित:गौरव गौतम
गुरुग्राम: संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है: राव नरबीर सिंह
गुरुग्राम:क्षमता का सही दिशा में निवेश ही कर सकता है परिवर्तन: प्रो. दलीप सिंह