कानपुर देहात, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में सीवर टैंक से निकली जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग बेहोस हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है।
अकबरपुर थानाक्षेत्र के मीना बगिया में रहने वाले सुरेन्द्र गुप्ता के घर शनिवार को मकान में शटरिंग का काम चल रहा था। सबसे पहले बिगाही निवासी मजदूर मुबीन पुत्र रफीक (26) टैंक में उतरा और गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए बिगाही के ही अमन और सर्वेश कुशवाहा पुत्र रावेंद्र (30) भी नीचे उतरे और दोनों अचेत हो गए।
अस्पताल में तीन की मौत
तीनों को निकालने के लिए बिगाही के इसरार पुत्र रफीक (22) टैंक में उतरा और वह भी गैस से प्रभावित हो गया। चारों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अमन, मुबीन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरार की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतारा गया था।
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा ने बताया कि यह हादसा सीवर टैंक की शटरिंग खोलते समय हुआ। टैंक की गहराई करीब 10 फीट थी। जहां चारों युवक टैंक में उतरे थे, जहरीली गैस से बेहोश हो गए। तीन की मौत हो गई, एक का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मौजूदा स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी
You may also like
भारी बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी
'वोटर अधिकार यात्रा' केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए : केशव प्रसाद मौर्य
देश को टेक्नोलॉजी में लीडर बनाने के लिए टेक्नोक्सियन वर्ल्डकप जैसे आयोजन आवश्यक: राज के शर्मा
US Open 2025: ज्वेरेव ने राफेल नडाल के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, सिनर चौथे राउंड में पहुंचे
Happy Birthday Javagal Srinath: वनडे में भारत के सफलतम पेसर, 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिखा था खौफ