हल्द्वानी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवलचौड़ स्थित श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ने वाला छात्र विपिन बड़ौला 11 जुलाई को कॉलेज के ही छात्रावास से गायब हो गया। सोमवार को परिवार वालों को जानकारी हुईं तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। नाराजगी जताई। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी के जरिये भी तलाश की जा रही है।
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल निवासी कौस्तुवानंद बड़ौला का 16 वर्षीय पुत्र विपिन रामपुर रोड स्थित श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय में 11वों का छात्र है। वार्डन राकेश पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 11 जुलाई को अपने घर से छात्रावास पहुंचा। यहां आने के बाद वह 12 जुलाई शाम पांच बजे कहीं के लिए निकला और वापस नहीं लौटा।
छात्र के परिवार वालों को सोमवार को जब उसके गायब होने की जानकारी हुई तो वह महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने वार्डन के साथ ही अन्य स्टाफ से नाराजगी जताई। यह बात भी सामने आई है कि छात्र पहले भी एक बार इसी तरह से गायब हुआ था। हालांकि पुलिस इसकी सत्यता की भी पड़ताल कर रही है।
हल्द्वाती कोतवाल राजेश कुमार के अनुसार छात्र की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी के जरिये उसकी लोकेशन देखी जा रही है। उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
छात्रावास के वार्डन राकेश पंत का कहना है कि जिस दिन बच्चा गायब हुआ उसी दिन उनके घर पर फोन लगाया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ था। दूसरे दिन परिजनों को फोन करके सूचित किया गया। इस बीच हमने ढूंढने का प्रयास भी किया।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
मदन दिलावर ने अपने फैसले से लिया यू-टर्न! राज्य में क्षेत्रफल से अधिक पौधे लगवाने का मिशन छोड़ शिक्षक बजट और संसाधनों को लेकर बड़ी चिंता
Video: 'एक तसला और... फोटो नहीं आई!', तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में छह फीट गहरे गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब, वीडियो हो रहा वायरल
Chhangur Baba Conversion Gang : छांगुर बाबा के खिलाफ फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी अवैध धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज
बिहार में जेएमएम भी हो गठबंधन में शामिल : पप्पू यादव
उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार एक मौके से फरार, हथियार और कार बरामद