Next Story
Newszop

प्याज के कट्टों में छुपाया था नशे का जहर, 1.19 करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त

Send Push

बाड़मेर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाड़मेर जिले में रविवार को तिरसिंगड़ी गांव में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जब खेत में बने एक कमरे पर दबिश दी तो वहां का नज़ारा देखकर अफसर भी हैरान रह गए। कमरे में रखे प्याज के कट्टों के बीच सात क्विंटल 89 किलो डोडा-पोस्त छिपाया हुआ मिला, जिसकी कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस नशे के जखीरे को इतने शातिराना तरीके से छिपाया गया था कि किसी को शक न हो। आरोपियों ने प्याज के कट्टों के ऊपरी हिस्से में प्याज और निचले हिस्से में डोडा-चूरा भर रखा था। इसके लिए खेत में एक कमरा किराए पर भी लिया गया था, जिसका किराया ₹30-40 हजार महीने तक बताया जा रहा है।

एसपी नरेंद्र मीना ने बताया कि इस कार्रवाई में खेत मालिक हिदायत खान पुत्र शेरा खान को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस मामले में चार अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि इस खेप को गांव का ही अनवर खान लेकर आया था, जो फिलहाल फरार है।

गिरफ्तार आरोपी हिदायत खान का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है, जिससे साफ है कि अब नशा तस्करी में नए चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। एएसपी रमेश कुमार शर्मा और डीएसपी विक्रम चारण के नेतृत्व में गठित टीम ने खेत में बने कमरे की गहन तलाशी ली। यहां से 40 कट्टों में भरा हुआ डोडा-पोस्त बरामद हुआ, साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई, जिसे तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल आनंद सिंह और कॉन्स्टेबल रतन सिंह की भूमिका भी सराहनीय रही।

एसपी मीना ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत ही यह कार्रवाई संभव हो सकी। उन्होंने कहा कि अब तस्कर नए-नए लोग और तरीके अपना रहे हैं, जिनका कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं होता, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, पुलिस की सतर्कता और खुफिया सूचना से एक बड़ी तस्करी को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now