सिलीगुड़ी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । शादी का वादा कर किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम हिमादुल रहमान (30) है। वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोपड़ा के एक युवक से छह महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से किशोरी का परिचय हुआ था। पहले युवक ने शादी का वादा करके किशोरी के साथ संबंध बनाए। फिर आरोपित ने किशोरी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। इस तरह आरोपित ने किशोरी से मोटी रकम भी ऐंठ लिया। बाद में किशोरी ने अपने परिवार के मोबाइल पर अपनी तस्वीर देखी। इसके बाद परिवार की तरफ से खोरीबाड़ी थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपित युवक को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। किशोरी ने आरोपित के लिए कड़ी सजा की मांग की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
कटरा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
राजा मानसिंह का रहस्यमयी खजाना: इंदिरा गांधी की दिलचस्पी और पाकिस्तान का दावा
मैदानी क्षेत्र से लौटकर अब हाथी पहुंचा केरेगांव के जंगल