रांची, 25 अप्रैल .
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की. प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को हुई समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी को अस्पताल प्रबंधन के लिए मार्गदर्शिका के अनुसार कार्यवाही का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान सचिव ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे जल्द अस्पताल में कर्मियों की कमी को दूर करें. उन्होंने सभी को सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार के जरूरी उपकरण और मशीनों का आंकलन उपलब्ध कराने को कहा. सचिव ने कहा कि इसके लिए यदि पैसे की जरूरत होगी तो विभाग से मांगा जाएगा. उन्होंने पिछले छह माह के अंदर किए गए नए प्रयोग, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किए कार्य और क्लेम, आने वाले तीन माह में शुरू की जानेवाली प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की.
अति विशेषज्ञों का तैयार करें पैनल
वहीं समीक्षा के दौरान सभी सिविल सर्जन को अति विशेषज्ञों का पैनल इस माह के अंत तक तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया. राज्य योजना अंतर्गत मशीन लगाने की मौजूदा स्थिति और शुरू किए गए ऑपरेशन की भी समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव ने सभी सदर अस्पतालों में ओटी को आधुनिकतम ओटी में परिवर्तित करने का भी निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री रखरखाव एवं संचालन योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की भी इस दौरान समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप केन्द्रों की मरम्मत एवं रंगाई पुताई निश्चित रूप से की जाए और किए हुए कार्य का फोटोग्राफ विभाग उपलब्ध कराया जाए. अपर मुख्य सचिव ने मेंटरिंग योजना के तहत जिले से संबंध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट को टीम से संबंध स्थापित कर विभिन्न प्रकार के क्लीनिकल प्रोसीजर प्रारंभ किए जाने के भी निर्देश दिए.
मौके पर सिंह ने जिले के एंबुलेंस व्यवस्था का भी आंकलन किया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की एंबुलेंस की जल्द मरम्मत हो. ताकि, मरीजों को समस्या नहीं हो. बैठक में ललित मोहन शुक्ला और विद्यानंद शर्मा पंकज के साथ अधिकारी भी मौजूद थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आंबेडकर जयंती पर दलित युवकों की पिटाई, दिए गए करंट के झटके और अब राज़ीनामे का दबाव
Reliance Rebrands JioFiber to JioHome: 50 Days Free Service for New Users, Check Updated Plans
प्याज बेचने वाला ये शख्स रातों-रात बना 100 करोड़ का मालिक, पुलिस से लेकर फौजियों को भी लगाया चूना ⤙
job news 2025: लाइब्रेरियन सहित कई पदों पर निकली हैं सैनिक स्कूल में भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
ठाणे : 48 लाख कीमत की 'म्याऊ-म्याऊ' ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार