रंगापाड़ा (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को शोणितपुर जिले के रंगापाड़ा में सम-जिला आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार शासन-प्रशासन को सुदृढ़ बनाने के लिए आधारभूत संरचना के विकास और नीतियों के समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि सम-जिलों के गठन का उद्देश्य लोगों को जिला स्तरीय सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध कराना है।
मंत्री ने बताया कि 4-5 अक्टूबर, 2024 को पहले चरण में 39 सम-जिलों की शुरुआत की गई थी, जबकि 12-13 अगस्त 2025 को दूसरे चरण में 10 और सम-जिले स्थापित किए गए, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 49 हो गई। रंगापाड़ा में नए कार्यालय के खुलने से अब यहां के लोगों को जिला स्तरीय कार्यों के लिए तेजपुर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
हजारिका ने ‘अरुणोदय’, ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ और ‘निजुत मोइना’ जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ गिनाए। उन्होंने कहा कि भर्ती अब पूरी तरह मेरिट के आधार पर हो रही है और असम लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया गया है। सड़क अवसंरचना में बड़े सुधार, 16 मेडिकल कॉलेज और एक एम्स की स्थापना तथा चिकित्सा शिक्षा में सीटें बढ़ाने की योजनाओं का भी उन्होंने उल्लेख किया।
बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में एक हजार किलोमीटर तटबंध बनाए गए हैं, जिससे बाढ़ के नुकसान में काफी कमी आई है। सरकार का लक्ष्य भविष्य में बाढ़ की समस्या को पूरी तरह समाप्त करना है। उन्होंने स्वदेशी समुदायों की पहचान की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कृष्ण कमल तांती, शोणितपुर जिला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, सम-जिला आयुक्त सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ फ्रॉड में फंसे, पुलिस कर रही जांच
राहुल गांधी के वकील ने कराई जग हंसाई, आज कोर्ट से वापस लेंगे परसिस
हंदवाड़ा में आतंकियाें के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार व गोलीबारूद बरामद
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोगˈ बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
ब्लैक बॉक्स का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़ा