हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर गन्ना समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ममता देवी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए। शनिवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त चेयरमैन और डायरेक्टर किसानों के हित में काम करेंगे।ममता देवी और विशेष चौहान ने नामांकन दाखिल किया था और अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि केंद्र और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों को फसल उगाने के लिए बीज, कीटनाशक, उपकरणों पर सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन के साथ समस्त बॉडी किसानों के हित में काम करेगी। गन्ना फसल का आकलन कराने के साथ समय पर तोल केंद्र और गन्ना पर्चियां जारी कराने का काम करेगी। दर्जाधारी मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान ने किसान हित में काम करने को कहा।इस मौके पर डायरेक्टर दिनेश चौहान, गुरबाज सिंह, मनोज चौहान, राजेंद्र सिंह, शिवानी चौहान, जयद्रथ, जगबीर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सत्यकुमार चौधरी, नाथीराम चौधरी, सरवन चौहान, नरेंद्र सिंह, राहुल, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, रेनू चौधरी, बृजमोहन पोखरियाल, राकेश, शुभम सैनी, मदन सैनी, हरेंद्र चौधरी, सचिन कश्यप, बलवंत पवार आदि शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल ने वंतारा जामनगर का किया दौरा, बोले – 'यहां आने का अनुभव अद्भुत'
मध्य प्रदेश : 'एकलव्य आदर्श विद्यालय' में आदिवासी बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा
ग्रेटर नोएडा: साध्वी सरिता गिरि का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह संपन्न, तमाम संत रहे मौजूद
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने 'हमार नाम बा कन्हैया' के प्रमोशन में गोरखपुर में किया खुलासा
जायद खान का 45वां जन्मदिन: बेटे ने दिया सरप्राइज, साझा किया खास किस्सा