हाथरस, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राया मार्ग पर ऊंचा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना आज शाम को हुई जब दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में 32 वर्षीय योगेश पाल पुत्र कृष्णवीर सिंह, निवासी रसमई नसीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार नारायण पुत्र भूरी सिंह और शेखर पुत्र गुलाब सिंह, निवासी गांव पिपरामई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नारायण की हालत अधिक गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद शेखर को भी आगरा भेजा गया। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रभारी योगेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में सीओ सादाबाद अमित पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। थोड़ी देर के लिए वहां जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने भीड़ हटाकर जाम खुलवाया। सीओ अमित कुमार पाठक ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
Rajasthan: छात्रों ने पहले ही दे दी थी छत से पत्थरों के गिरने की चेतावनी, लेकिन शिक्षक नजरअंदाज कर करते रहे नाश्ता
जबˏ गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा, शादी बाद पहुंची ससुराल, नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
न ˏ नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला
26 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खून ˏ और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज, गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा