– मुख्यमंत्री ने मैहर जिले को दी 71 करोड़ लागत के विकास कार्यों की सौगात
सतना, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. प्रदेश में 2003 के पहले औद्योगिक विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी. आज औद्योगिक विकास 12 प्रतिशत है. मध्यप्रदेश देश में सबसे तेजी से औद्योगिक विकास करने वाला राज्य है. हर संभाग मुख्यालय में इन्वेस्टर्स मीट में औद्योगिक क्षेत्र में निवेष के बडे प्रस्ताव मिले है. औद्योगिक विकास के लिए मैहर में नवीन संस्थानों की स्थापना की जायेगी. ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में 32 लाख सोलर पंप लगाकर किसानों को मुफ्त में बिजली देंगे. किसानों के पास यदि उनके उपयोग से अधिक बिजली पैदा हुई तो उसे खरीदकर रुपये भी सरकार देगी.
मुख्यमंत्री डॉ. रविवार को मैहर में आमसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि मैहर में कलेक्ट्रेट भवन का निमार्ण कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसी साल बरगी बांध से मां नर्मदा का जल मैहर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पहुंच जायेगा. हमने सिंचाई के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है. प्रदेश में केवल 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा थी, जिसे 55 लाख हेक्टेयर बढाया गया है. हम पांच साल में प्रदेश में एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा देंगे.
मैहर में मां शारदा लोक का होगा निर्माण, शीघ्र शुरू होगा कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मैहर में 250 एकड क्षेत्र में विशाल गौशाला का निर्माण भी किया जायेगा. मैहर में मां शारदा देवी का भव्य शारदा लोक का निर्माण किया जायेगा. इसी तरह चित्रकूट में वनवासी भगवान राम लोक का भी निर्माण होगा. आज रावनवमी पर पूरी अयोध्या जगमग है तो भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट भी आज लाखों दीपों से जगमग होगी.
परमवीर आल्हा का 1300वां जन्म वर्ष साल भर मनाया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां शारदा की कृपा से मैहर जिले को माडल के रूप में विकसित किया जायेगा. रामनवमी पर मां शारदा से मुझे आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. आज हम रामनवमी के साथ मां शारदा के परम भक्त और परमवीर आल्हा का 1300वां जन्म वर्ष भी मना रहे हैं. आल्हा ने अपनी वीरता से बुंदेलखण्ड की धरती को वीरों की धरती बनाया. प्रदेश में आल्हा के जीवन से जुडे कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित किये जाएंगे. इनका पूरा खर्च सरकार उठायेगी. लोक कलाकारों ने भी वीर रस से भरे हुए मोहक आल्हा गायन से युद्धों का सजीव वर्णन किया. ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच में तलवारे चल रही है.
मुख्यमंत्री ने मंच में आल्हा कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कला मण्डलियों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से देश और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों से देश की हर कठिनाई दूर हो रही है. कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके आतंकवादियों की कमर तोडने के साथ विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. अब तो पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत में मिलने की मांग कर रहा है. यह प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी नीति सुव्यवस्था और विकास के कार्यों के प्रति जनता का विश्वास है.
उन्होंने मैहर सहित प्रदेश के 19 स्थानों में शराब बंदी लागू की गई है. बहनों की मांग पर यह कदम उठाया गया है. शराब से तन-मन और धन का नाश होता है. आज मैहर में जगह-जगह दूध का वितरण करते हुए लोगों ने शराब बंदी पर खुशी जाहिर की.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मैहर में मां शारदा मंदिर पहुंचकर सबसे पहले मां शारदा देवी के दर्शन तथा पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने मैहर नगर में स्टेट बैंक चौराहा, काली माता मंदिर से कटरा बाजार होते हुए घंटाघर चौक तक रोड शो किया. इस दौरान आम जनता ने पुष्पवर्षा कर शराब बंदी करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बंधा बैरियर में आयोजित विषाल आमसभा में 71 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया. उन्होंने समारोह में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितलाभ का वितरण किया.
समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायकगण श्रीकांत चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार व विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, पूर्व विधायक रणवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी, जनपद अध्यक्ष आकांक्षा लोधी, माया पाण्डेय, पुजारी रमेश पाण्डेय बम बम महाराज उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
ट्रंप अब दवा पर भी लगाएंगे टैरिफ, कहा-फार्मा इंडस्ट्री के लिए टैरिफ छूट जल्द समाप्त होगी
DRDO GTRE Recruitment 2025: अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू; डिटेल्स देखें यहाँ
Volkswagen Tiguan R-Line India Launch on April 14: Bigger Display, HUD, AWD & More Confirmed
Nissan Magnite Offers Up to ₹55,000 in Benefits During April Hattrick Carnival
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⁃⁃