लखनऊ, 14 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव राम आम्बेडकर की जयन्ती को बूथ स्तर पर मनाकर बाबा साहेब को कृतज्ञ नमन किया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सहारनपुर के गढ़ी मलूक आम्बेडकर पार्क, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा के बूथ संख्या 292 पर तथा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश व अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने राजधानी लखनऊ के प्रेरणा स्थल पर संविधान निर्माता बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब न्याय व समता पर आधारित समाज के लिए सदैव प्रत्यनशील रहे. उनके महान व्यक्त्वि एवं जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव आम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. विगत एक दशक में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं. एससी एक्ट को मजबूती मिली है.
श्री चौधरी ने कहा कि 2020 में मोदी सरकार ने डा. भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती को केन्द्र सरकार के सभी विभागों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया. भाजपा का उद्देश्य डा. भीमराव आम्बेडकर के सपने को आगे बढ़ाना है. अगर कांग्रेस और उसका ईको सिस्टम यह सोचता है कि कांग्रेस द्वारा किये गए डा. भीमराव आम्बेडकर के अपमान को वह छुपा लेंगे और दुर्भावना पूर्ण झूठ फैलाकर अपने बुरे कर्मों को ढक लेगें तो यह उनकी भूल है. डा. भीमराव आम्बेडकर को कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने अपमानित करने का लगातार काम किया था और लगातार उन्हें दो-दो चुनाव हरवाने का काम भी किया. बाबा साहेब को भारत रत्न न देना, सेंट्रल हॉल में उनका चित्र नहीं लगने देना, यह सब कांग्रेस की बाबा साहेब के प्रति दुर्भावना है.
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती पर नमन करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के शिल्पकार, संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती पर कोटिशः नमन. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरक है. बाबा साहेब ने सदैव गरीब, वंचित, शोषित वर्ग के सामाजिक, आर्थिक उत्थान व राजनैतिक भागीदारी के लिए संघर्ष किया और उनको न्याय दिलाने का काम किया. बाबा साहेब का विचार था कि जब तक देश का गरीब, वंचित, शोषित वर्ग आर्थिक व सामाजिक रूप से संपन्न होकर देश के विकास की मुख्यधारा से नहीं जुडे़गा, तब तक देश सही अर्थों में उन्नति नहीं कर सकता है.
प्रदेश महामंत्री एवं संविधान निर्माता, भारत रत्न डा. भीमराव आम्बेडकर सम्मान अभियान के प्रदेश संयोजक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, आयोग-बोर्ड-निगम के अध्यक्ष व सदस्यों सहित सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों के साथ संविधान निर्माता को माल्यार्पण कर नमन किया. प्रदेश में सभी बूथों पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमाओं व चित्रों पर माल्यार्पण के साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
Indian Railways Adds Coaches to Trains for Passenger Convenience Amid High Demand
पुष्पा 2: थमन एस की संगीत यात्रा और निर्देशक का निर्णय
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे ☉
राजस्थान के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, सेना के अधिकारियों को करेंगे सम्बोधित
राजस्थान: अब प्रार्थना सभा में होगी ऐप के जरिये छात्र उपस्थिति, क्लास टीचर लगाएंगे, प्रिंसीपल करेंगे प्रमाणित