Top News
Next Story
Newszop

जीडीपी के आंकड़े अब शाम चार बजे होंगे जारी, 29 नवंबर को आएंगे दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े

Send Push

नई दिल्ली, 08 नवंबर . केंद्र सरकार सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) के आंकड़े अब तय ति‍थि एवं दिन को शाम 5.30 बजे की बजाय शाम 4 बजे जारी करेगी. चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी के आंकड़े 29 नवंबर को आएंगे.

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि जीडीपी के आंकड़े अब तय दिन को शाम 4 बजे आएंगे. मौजूदा प्रथा के अनुसार जीडीपी से जुड़ी जानकारी निर्धारित तिथियों पर शाम 5:30 बजे जारी की जाती हैं. चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी के आंकड़े की प्रेस विज्ञप्ति 29 नवंबर शाम 4:00 बजे प्रेस सूचना ब्यूरो और सांख्यिकी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

मंत्रालय के मुताबिक उपयोगकर्ताओं, मीडिया और जनता की जीडीपी आंकड़ों तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए रिलीज के दिन अधिक समय प्रदान करने के लिए नया समय तय किया गया है. जीडीपी आंकड़े अब शाम 5.30 बजे की बजाय शाम 4 बजे जारी होंगे. यह समय देश में प्रमुख वित्तीय बाजारों के बंद होने के समय के आस-पास का है. लेकिन इससे ये सुनिश्चित होगा कि जीडीपी डेटा सक्रिय व्यापार में बाधा न डाले.

उल्‍लेखनीय है कि चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 6.7 फीसदी की दर से बढ़ी, जो आरबीआई के 7.1 फीसदी के पूर्वानुमान से कम है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. आईएमएफ और विश्व बैंक ने इसे 7.0 फीसदी आंका है. इसके अलावा कई वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भी भारत के आर्थिक विकास दर को सबसे बेहतर रहने का अनुमान जताया है.

—————

/ प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now