मुंबई, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पांच मंत्रियों को उनके पद से हटाने के लिए सोमवार को शिवसेना यूबीटी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, पूर्व मंत्री अनिल परब , शिवसेना यूबीटी की नेता सुषमा अंधारे सहित अन्य शामिल थे।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद सुषमा अंधारे ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के पांच मंत्रियों, योगेश कदम, गिरीश महाजन, संजय शिरसाट, माणिकराव कोकाटे और नितेश राणे को मंत्री पद से हटाने की मांग राज्यपाल से की है। इन सभी मंत्रियों के विरुद्ध मंत्री पद से हटाए जाने के पर्याप्त सबूत हैं, उन्होंने इन सभी सबूतों को भी राज्यपाल को सौपा है। उन्होंने कहा कि यह सभी मंत्री पिछले कुछ दिनों से बहुत ही गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं। इससे विधायिका की पवित्रता को ठेस पहुँच रही है।
उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप से जुड़े लोगों की जाँच होनी चाहिए। जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, उसमें प्रफुल लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाँकि, उनसे अभी और भी कई जानकारियाँ मिलनी बाकी हैं। उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। इसलिए, उनकी सुरक्षा पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस मामले में मंत्री गिरीश महाजन को कैबिनेट से हटाना जरुरी है, तभी मामले की गहन जांच संभव है। इसी तरह राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम की माँ के नाम पर डांस बार खोला गया है। जिस व्यक्ति के नाम पर डांस बार है और जिस पर अब तक तीन बार छापेमारी हो चुकी है, वह गृह राज्य मंत्री के पद पर कैसे बना रह सकता है? इसलिए ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
अंधारे ने कहा कि मंत्री माणिकराव कोकाटे जैसे लोगों ने जिस तरह से विवादित बयान दिए और विधानमंडल में रमी खेली, वह बेहद निंदनीय है। इसी तरह करोड़ों रुपये के वीडियो बनाने वाले और लगातार बेतुके बयान देने वाले मंत्री संजय शिरसाट को पद छोडऩा चाहिए। मंत्री नितेश राणे हमेशा समाज को विभाजित करने का बयान देते हैं। इससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए नितेश राणे को भी मंत्री पद से तत्काल मुक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी इन सब बातों की जानकारी है। महाराष्ट्र की गरिमा बनाए रखना राज्यपाल के रूप में मेरा कर्तव्य है। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करने का आश्वासन दिया है ।
—————–
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
राजस्थान: 1 हजार किमी का सफर कर गंगोत्री से लाए गंगाजल, सावन में भगवान शिव के लिए की गई भक्ति अनूठी
सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी को सराहा, किरेन रिजिजू ने कहा, 'यह लोकतंत्र की खूबसूरती है'
बंगाल पुनर्जागरण के युगपुरुष ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रूढ़िवादी कुरीतियों के खिलाफ उठाई आवाज