नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट आ गई। राहत की बात रही कि दबाव के बावजूद दोनों सूचकांक सुबह 10 बजे तक हरे निशान में ही कारोबार कर रहे थे। 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर 2.41 प्रतिशत से लेकर 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, ट्रेंट लिमिटेड, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स के शेयर 1.22 प्रतिशत से लेकर 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,398 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,014 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,384 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 265.06 अंक की मजबूती के साथ 82,451.87 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक गिर कर 82,279.73 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 202.27 अंक की मजबूती के साथ 82,389.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 78.45 अंक उछल कर 25,139.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक पहले आधे घंटे के कारोबार में ही 25,085.50 अंक के स्तर तक गिर गया। इसके बाद बाजार में खरीदार एक्टिव होते हुए नजर आए, जिसकी वजह से इस सूचकांक स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 53.65 अंक की मजबूती के साथ 25,114.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,186.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 29.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,060.90 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
पाकिस्तान: बलूच नागरिक जबरन लापता, मानवाधिकार संगठनों ने की आलोचना
अहमदाबाद : स्प्री योजना के तहत पुराने नियोक्ता ईएसआईसी में 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण
बलूचिस्तान में महिला और पुरुष की हत्या के वीडियो पर पाकिस्तान में मचा है हंगामा
जयपुर की 298 साल पुरानी तीज सवारी का पहली बार होगा लाइव प्रसारण, 200 LED स्क्रीन से देखेगा पूरे शहर की ऐतिहासिक झलक
खेल: चौथे टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत और जानें किस बल्लेबाज के नाम 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?