– अगले 4 दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में बारिश का दौर लगभग खत्म हो गया है. प्रदेश में कई हिस्सों के तापमान में गिरावट आई है. हवाओं में हल्की ठंड देखने को मिल रही है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश के कई शहरों में रातें ठंडी हो गई. राजगढ़ जिला सबसे ठंडा है. यहां पारा 16 डिग्री से नीचे है. राजधानी भोपाल में पारा 18 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवा की वजह से ऐसा मौसम है. आम तौर पर तीसरे-चौथे सप्ताह में पारा लुढ़कने लगता है. वहीं, अगले 4 दिन तक कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 अक्टूबर को कहीं-कहीं बारिश होने के आसार है. शुक्रवार को पूर्वी हिस्से के तीन जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. 11, 12 और 13 अक्टूबर को वेदर ड्राई रहेगा. यानी, कहीं भी बारिश होने का अलर्ट नहीं है. प्रदेश के 12 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून पूरी तरह से विदा हो चुका है, जबकि राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से लौटा है. अभी प्रदेश में बारिश होने का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. इन वजहों से पूरे प्रदेश से मानसून के लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हुई है. 10-11 अक्टूबर से मानसून कुछ जिलों से लौट सकता है. बता दें कि गुरुवार को भी प्रदेश में बारिश नहीं हुई. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत अधिकांश शहरों में दिन में धूप खिली रही. भोपाल में ठंडी हवा भी चलती रही.
प्रदेश में दिन में कई शहरों में पारा 30 डिग्री के नीचे आ गया है. गुरुवार को पचमढ़ी में पारा 25.4 डिग्री रहा. बैतूल में पारा 27.7 डिग्री, दतिया में 29.7 डिग्री, श्योपुर में 29.4 डिग्री, शिवपुरी-सीधी में 29 डिग्री, छिंदवाड़ा में 29.6 डिग्री, नौगांव में 29.8 डिग्री, उमरिया में 29.5 डिग्री और मलाजखंड में पारा 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राष्ट्रीय स्तर पर दो नवाचार पुरस्कारों से सम्मानित हुए डीसी
जीतू के तीरंदाजी टीम में चयन पर सुदेश ने किया सम्मानित
पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को चार-चार वर्ष की कारावास
अमजद खान: चाय के प्रति दीवानगी और सेट पर भैंस लाने की कहानी
भुवनेश्वर में चमकी मप्र की सोनम परमार, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड