लॉस एंजेलिस, 9 मई . लॉस एंजेलिस मेमोरियल कोलिज़ियम और इंग्लवुड स्थित सोफी स्टेडियम 2028 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोहों की मेजबानी करेंगे. एलए28 आयोजकों ने गुरुवार को उक्त घोषणा की.
दो स्टेडियमों में होगा ओलंपिक का उद्घाटन समारोह
14 जुलाई 2028 को होने वाला ओलंपिक उद्घाटन समारोह पहली बार दो स्थानों – ऐतिहासिक कोलिज़ियम और आधुनिक सोफी स्टेडियम – में साझा रूप से आयोजित होगा. कोलिज़ियम ओलंपिक इतिहास में तीन बार खेलों की मेजबानी करने वाला पहला स्थल बन जाएगा.
एलए की विरासत और भविष्य का होगा संगम
एलए28 के चेयरपर्सन और प्रेसिडेंट केसी वासरमैन ने एक बयान में कहा, “ये दोनों स्थल लॉस एंजेलिस की खेल विरासत और तकनीकी प्रगति का प्रतीक हैं. दुनियाभर से आने वाले दर्शकों के लिए यह अनुभव अविस्मरणीय होगा.”
समापन समारोह कोलिज़ियम में, पैरालंपिक का विशेष आयोजन
30 जुलाई को ओलंपिक का समापन समारोह कोलिज़ियम में आयोजित किया जाएगा, जिसे आयोजनकर्ता ‘अविस्मरणीय उत्सव’ बता रहे हैं.
15 अगस्त को पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह सोफी स्टेडियम में होगा, जबकि समापन समारोह 27 अगस्त को कोलिज़ियम में सम्पन्न होगा.
एलए तीसरी बार ओलंपिक और पहली बार करेगा पैरालंपिक की मेजबानी
लॉस एंजेलिस ने इससे पहले 1932 और 1984 में ओलंपिक की मेजबानी की थी. लेकिन 2028 पहली बार होगा जब यह शहर पैरालंपिक खेलों की भी मेजबानी करेगा.
आयोजकों ने कहा, “पैरालंपिक समापन समारोह एलए28 खेलों की अंतिम यादगार झलक होगा, जो ओलंपिक और पैरालंपिक आंदोलन को लॉस एंजेलिस से स्थायी रूप से जोड़ देगा.”
लॉन्ग बीच और हॉलीवुड में भी होंगे आयोजन
एलए28 ने पिछले महीने कुछ अन्य आयोजन स्थलों की भी घोषणा की थी. बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं लॉन्ग बीच के अलामिटोस बीच पर होंगी, जबकि स्क्वैश खेल हॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियो में अपनी ओलंपिक शुरुआत करेगा.
—————
दुबे
You may also like
कोरबा : नगर पालिका बाँकी मोंगरा में निर्माण कार्यों में देरी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रहेगी कड़ी चौकसी, मुख्यमंत्री के निर्देश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया भरोसा
आईपीएल के एक सप्ताह के निलंबन के बाद एसआरएच, एलएसजी ने टिकट वापसी प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि की
पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले की कहानी, स्थानीय लोगों की जुबानी