यमुनानगर, 5 अप्रैल . अनाज मंडियों में गेहूं की आवक के समय मंडियों की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को छछरौली, बिलासपुर और जगाधरी अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला उपमंडल अधिकारी सोनू राम सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहें.
शनिवार को इस दौरान जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अनाज मंडी जगाधरी में किसानों की फसल की आवक को लेकर हो रहे इंतजामात का जायजा लिया,वहीं आढ़ती व किसानों से उन्हें आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा ताकि समय रहते सारे इंतजाम को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि जगाधरी की अनाज मंडी में किसानों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है व एक बूथ भी तैयार किया गया है, ताकि किसानों की परेशानियों को समय पर हल किया जा सकें.
गौरतलब है कि एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी किसानों की पूरी फसल मंडियों में नहीं पहुंची है. अभी तक जगाधरी की अनाज मंडी से केवल 20 गेट पास ही जारी हुए है. लेकिन जल्द ही अनाज मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए इंतजाम में किसी प्रकार की कोई कोताही न हो इसी को लेकर आज जिले की अनाज मंडियों का दौरा किया गया है और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
शुक्रदेव और मां लक्ष्मी मिलकर करेंगे इन 4 राशियों को मालामाल,दुख और कंगाली आसपास भी नहीं भटकेगी ⁃⁃
हृदय रोग से लेकर डायबिटीज तक, इन परेशानियों से बचाता है अदरक का पानी, जानिए इसके फायदे• ⁃⁃
जोफ्रा और यशस्वी ने ऐसा क्या किया कि पंजाब का अभियान पटरी से उतरा
नोएडा में दो महिलाओं से 11300000 रुपये की ठगी, निवेश-पजेशन का हवाला, जानिए पूरा मामला
Indore News: फॉर्म हाउस पर बना क्राइम सीन, पानी भरते शख्स की गोली लगने से गई जान, मालिक और बेटा फरार