मुंबई, 7 अप्रैल . विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दो बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाली हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स अब इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच बन गई हैं. इस नई जिम्मेदारी के साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस से अपने सफल सफर को विराम दे दिया है.
मुंबई इंडियंस ने सोमवार को एक भावुक संदेश के साथ उनके विदा होने की पुष्टि की. फ्रेंचाइज़ी ने कहा,चार्लोट एडवर्ड्स, जिन्होंने तीन सीज़न में टीम को दो डब्ल्यूपीएल खिताब दिलाए,उन्हें #वनफैमिलीऔर उनकी टीम की खिलाड़ी हमेशा याद करेंगी. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनमें आत्मविश्वास भरकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार किया.
मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा,चार्लोट एडवर्ड्स एक ऐसी नेता रही हैं जिनके लिए #वनफैमिली के सभी सदस्य अत्यंत सम्मान और प्रशंसा रखते हैं. तीन वर्षों में दो खिताब जीतना,खिलाड़ियों को निखारना और मुंबई की विरासत को आगे ले जाना उनके योगदान की मिसाल है. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनके योगदान के लिए आभारी हैं.
चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड की पूर्व कप्तान रह चुकी हैं. उन्होंने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 300 से ज़्यादा मुकाबलों में हिस्सा लिया, 10,273 रन बनाए, 13 शतक जड़े, दो वर्ल्ड कप जीते और पांच बार एशेज सीरीज़ में टीम को विजेता बनाया.
वर्ष 2017 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में भी शानदार सफलता हासिल की. सदर्न वाइपर्स, सदर्न ब्रेव, सिडनी सिक्सर्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के साथ उनका कोचिंग रिकॉर्ड शानदार रहा है.
चार्लोट एडवर्ड्स ने इंग्लैंड महिला टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी जॉन लुईस की जगह संभाली है, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16-0 की करारी हार के बाद पद से हटाया गया था.
———–
दुबे
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'