मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विजयपुर विधानसभा के ग्राम अगरा, गसवानी, कराहल व सेसईपुरा में जनसभा को संबोधित किया, कराहल में किया रोड शो
श्योपुर/भोपाल, 7 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को विजयपुर विधानसभा के ग्राम अगरा, गसवानी, कराहल व सेसईपुरा में जनसभा को संबोधित किया एवं कराहल में पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में रोड शो कर जनता का आशीर्वाद मांगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह क्षेत्र कभी डाकुओं का प्रभाव वाला क्षेत्र था. प्रदेश में 55 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने डाकुओं के खात्मे के लिए कोई कार्य नहीं किया, क्योंकि कांग्रेस के नेता डाकुओं के दम पर चुनाव जीतते थे. भाजपा की सरकार बनने के बाद डाकुओं और लुटेरों का पूरी तरह से सफाया किया गया. भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत विजयपुर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक पद और कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए हैं. रावत इस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए भाजपा में आए हैं. आप उन्हें विधायक बनाएं, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की पूरी गारंटी भाजपा की है.
भाजपा सरकार जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है – डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में 55 साल तक शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया. यह 56 इंच वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है कि गरीबों के इलाज के लिए निःशुल्क हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है. प्रधानमंत्री ने हर गरीब को 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की गारंटी दी है. कुपोषण दूर करने के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सहरिया बहनों के खाते में प्रति माह हर माह 1500 रुपये भेज रही है. कांग्रेस पार्टी भी गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर सकती थी, लेकिन वह गरीबों-आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा. गरीबों, पिछड़ों व आदिवासियों के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस ने कोई कार्य नहीं किया. शहरी और ग्रामीण हर क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को पक्के मकान मिल रहे हैं. जिन लोगों को मकान नहीं मिले हैं, उन्हें पीएम आवास योजना में जल्द पक्के मकान मिलेंगे.
श्योपुर जिले के हर गांव में सिंचाई का पानी पहुंचेगा, पंजाब-हरियाणा से अधिक होगी पैदावार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का बेहतर उपयोग कर जनता के कल्याण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना के लिए 70 हजार करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति की है. इस नदी जोड़ो परियोजना से मध्य प्रदेश के श्योपुर सहित 13 जिलों में सिंचाई और पीने के लिए पानी पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जमीन नहीं बेचना, इस क्षेत्र के हर खेत में सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे और अनाज की पैदावार के मामले में तो यह क्षेत्र कुछ सालों में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा. रामनिवास रावत यहां से भाजपा उम्मीदवार हैं. वे कांग्रेस में भी विधायक थे, लेकिन जब उनको लगा कि इस क्षेत्र का विकास तो सिर्फ भाजपा ही कर सकती है तो वे विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. रावत चाहते तो विधायक थे, चार साल विधायक बने रहते, लेकिन विजयपुर क्षेत्र के विकास और इस क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया है. जब क्षेत्र की जनता के लिए रावत विधायक पद छोड़ सकते हैं तो इस क्षेत्र की जनता की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाकर विधायक बनाएं.
भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया- विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि ने श्योपुर, विजयपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास किया है. भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत विजयपुर क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा सरकार ने घर-घर नल से जल पहुंचाने के साथ हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बनी थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने सबसे पहले सहरिया आदिवासी बहनों के खातों में भाजपा सरकार द्वारा भेजे जा रहे पैसे को बंद करने का निर्णय लिया था. भाजपा सरकार बनने के बाद दोबारा यह योजना शुरू की गई.
मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अगरा की जनसभा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराईै. भाजपा में शामिल होने वालों में पालपुर घराने के गोपाल सिंह, महादेव राज सिंह, शत्रुदमन सिंह, के साथ पहलवान सिंह धाकड़, सुल्तान जाटव, मुन्नालाल धाकड़, डॉ. शैलेन्द्र धाकड़ धाकड़ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वालों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंदिर में पूजन कर घर-घर किया जनंसपर्क
विष्णुदत्त शर्मा ने विजयपुर के प्राचीन सिद्ध मंदिर छिमछिमा धाम पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चन कर जनसंपर्क की शुरूआत की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्वि के लिए कामना की. शर्मा ने विजयपुर शहर में पार्टी प्रत्याशी श्री रावत के समर्थन में घर-घर जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगा.
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा जिंदाबाद व मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंजा कराहल
मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में कराहल में सेसईपुरा तिराहे से कराहल बाजार तक दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो में उमड़े जनसैलाब ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का अभिवादन किया. रोड शो के आगे हजारों की संख्या में चल रहे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. नारों से पूरा कराहल गूंज उठा. रोड शो के दौरान आमजन सड़क के दोनों ओर खड़े होकर एवं घरों से पुष्पवर्षा कर रहे थे.
—————
/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
'गुजरात स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन' की स्थापना से गुजरात की सेमीकंडक्टर क्षेत्र में लंबी छलांग
एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार या होगा खत्म? सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगा फैसला
एमवीए सत्ता में आई तो महायुति के नेताओं की लूट की होगी जांच : प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस का वो हाल होगा, जो आर्टिकल 370 और 35ए का हुआ... छठ पर विपक्ष पर ऐसे बरसे योगी आदित्यनाथ
ऋतिक रोशन के बेटों को देख चौंके लोग, हाइट और लुक्स पर बोले- ये तो खानदानी हैंडसम हैं, फिल्मों में कब आ रहे