Top News
Next Story
Newszop

भवारना थाने में दर्ज शिकायत को लेकर आरोपित के पक्ष में उतरे स्थानीय लोग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन

Send Push

धर्मशाला, 07 नवंबर . कांगड़ा जिला के भवारना थाना में दो दिन पूर्व दर्ज हुई शिकायत के मामले को लेकर आरोपित के पक्ष में उतरे स्थानीय लोगों ने वीरवार को एएसपी कांगड़ा से मुलाक़ात कर इंसाफ की गुहार लगाई है. इस दौरान लोगों ने एएसपी को ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पर सही से जांच करे और संस्था के पदाधिकारी पर लगाए गए निराधार आरोपों को ख़ारिज कर उचित कार्रवाई की जाये, ताकि पीड़ित आरोपी को इंसाफ मिल सके.

वहीं एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि आरोपित के पक्ष में उतरे लोगों को सोमवार को फिर से बुलाया जाएगा और एसपी शालिनी अग्निहोत्री के समक्ष मामला रखा जाएगा.

गौरतलब है कि पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत परौर में एक युवक से मारपीट और उसको जबरन पकड़कर नगरोटा बगवां से नशे के खिलाफ कार्य करने वाली एक संस्था के संचालक के घर ले जाने के मामले में कांगड़ा पुलिस को संचालक के घर से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिली थी. इन दवाइयों को मेडिकल स्टोर पर ही रखा जा सकता है और चिकित्सकों के परामर्श के बाद ही दिया जाता है. इतना ही नहीं, पुलिस को मौके पर घर से चिकित्सकों की पर्चियां भी बरामद हुई हैं, जिनमें से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों की पर्चियां शामिल हैं. घर में बिना मंजूरी के इन प्रतिबंधित दवाइयों को रखने और परौर में युवक से मारपीट कर उसको नगरोटा लाने के मामले पर पुलिस ने संस्था संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. उक्त मामले को लेकर ही स्थानीय लोग और बच्चों के अभिवावक धर्मशाला पहुंचे थे.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now