मुरैना, 15 अप्रैल . जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने बारात लेकर जा रही स्विफ्ट कार में मंगलवार की दोपहर दिमनी के पास क्वारी नदी के पुल पर टक्कर मार दी. जिस वजह से कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की मौत हो गई. कार सवार एक बाराम में शामिल होकर अपने घर भिण्ड जा रहे थे.
दिमनी थाना क्षेत्र में स्थित क्वारी नदी पुल से होकर गुजर रही एक कार में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी. जिससे कर में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिसमे ंसे एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया . बताया जाता है की कार में सवार सभी बाराती मुरैना से राठौर कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस भिंड की तरफ जा रहे थे कि तभी दिमनी के पास पुल के ऊपर हादसा हो गया. इस हादसे में राघवेंद्र राठौर, प्रशांत ,अमित राठौर, विकास और आकाश घायल हुए हैं. वहीं मनोज पुत्र राकेश निवासी फूप जिला भिंड की मौत हुई है.
/ शरद शर्मा
You may also like
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन
दूल्हे ने 28 किमी पैदल चलकर शादी की, दुल्हन की आंखों में आंसू
आज का कन्या राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : घर में खुशियों का आगमन होगा, व्यापारिक साख में वृद्धि होगी