गोपेश्वर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज तथा अलकनंदा भूमि संरक्षण की की ओर से शनिवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के जखमाला गांव तथा जौरासी के ग्रामीणों तथा छात्रों के साथ मिलकर वन पंचायत की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि जखमाला वन पंचायत भूमि पर देवदार, आम, अमरुद समेत अन्य प्रकार के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मानव के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ और साफ होना जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनके संरक्षण करने की अपील की।
इस मौके पर अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के रेंज अधिकारी बीएल शाह, डा. बृजेंद्र कठैत, प्रधानाध्यापिका सरला किमोठी, गिरीश किमोठी, वन आरक्षी अमित भंडारी, उमेद सिंह नेगी, आशीष उनियाल, आशीष, वन सरपंच सुभाष कुमार, पृथ्वी सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
क्या आपकी जीभ आपके व्यक्तित्व का राज़ खोलती है? जानें इसके रंग और आकार का मतलब!
टेक्सास में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 हुई, मृतकों में 9 बच्चे
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका
जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात