उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उरई की जिला अस्पताल में बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का अनावरण किया. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अब एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी की सभी जांचों की सुविधा मिलेगी.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि इस लैब में एक दिन में 500 मरीजों की जांच की जा सकती है, जिससे मरीजों को अपनी जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लैब में आधुनिक मशीनें और तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जांच की गति बढ़ेगी. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को कई लाभ होंगे. उन्हें अब खून की जांच के लिए प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी. सदर विधायक गौरी शंकर बर्मा ने कहा, अब आम जनता का शोषण नहीं होगा और उन्हें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इस लैब के शुरू होने से उरई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि लैब का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच सुविधाएं प्रदान करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
शादी के 7 महीने बाद ही राजस्थान के वीर सपूत को मिली शहादत, पूरे गाँव ने सैन्य सम्मान के साथ दी शहीद को अंतिम विदाई
अनोखी Love Story: दो लड़कियों को` आपस में प्यार, 7 साल की दोस्ती के बाद मंदिर में लिए 7 फेरे
प्रधानमंत्री आज बीएसएनएल की स्वदेशी 4-जी प्रणाली का करेंगे श्रीगणेश
त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा! यूपी-बिहार-बंगाल-महाराष्ट्र रूट पर 15 अक्टूबर तक चलेंगी 10 नई स्पेशल ट्रेनें, देखे लिस्ट
दिमाग को मिले ठंडक याददाश्त हो` तेज और शरीर बने मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद है