अगली ख़बर
Newszop

सीआईडी ने जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले में वित्त विभाग का प्रशाखा पदाधिकारी गिरफ्तार

Send Push

रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने Jharkhand कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी- सीजीएल) Examination के कथित पेपर लीक मामले की जांच के क्रम में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

सीआईडी सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जेएसएससी सीजीएल Examination में कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने और अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया था.

इस संबंध में सीआईडी ने जांच शुरू की थी और एक के बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं,जिनमें पुलिसकर्मी और गिरोह के सरगना भी शामिल हैं. गिरफ्तार प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना पर पेपर लीक-धोखाधड़ी के रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे हैं.

इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और गिरोह के मास्टरमाइंड भी शामिल हैं. Jharkhand उच्च न्यायालय ने Examination के अंतिम परिणाम के प्रकाशन पर रोक लगा रखी है.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें