रांची, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने Jharkhand कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी- सीजीएल) Examination के कथित पेपर लीक मामले की जांच के क्रम में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.
सीआईडी सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जेएसएससी सीजीएल Examination में कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने और अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया था.
इस संबंध में सीआईडी ने जांच शुरू की थी और एक के बाद इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं,जिनमें पुलिसकर्मी और गिरोह के सरगना भी शामिल हैं. गिरफ्तार प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना पर पेपर लीक-धोखाधड़ी के रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे हैं.
इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और गिरोह के मास्टरमाइंड भी शामिल हैं. Jharkhand उच्च न्यायालय ने Examination के अंतिम परिणाम के प्रकाशन पर रोक लगा रखी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू

राजगढ़ःदुकान के गल्ले से नकदी चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ःवृद्वा से धोखाधड़ी कर कान के टाॅप्स उतरवा ले गई अज्ञात महिला, केस दर्ज

दिल्ली में किए दो क्लाउड सीडिंग ट्रायल, हल्की बारिश और प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज : सिरसा





