– प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक औसत 45.2 इंच गिरा पानी
भोपाल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. अगले चार दिन ऐसा ही मौसम बनेगा रहेगा. दशहरे के दिन भी बारिश होने की संभावना है. वहीं, अब तक 12 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है. 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा. इस बार सितंबर में ही बारिश का कोटा पूरा हो गया. औसत 45.2 इंच पानी गिरा, जो सामान्य बारिश 37.3 इंच के मुकाबले 7.8 इंच अधिक है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है. इस महीने मानसून विदाई पर रहता है. इससे आसमान साफ हो जाता है. इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है. उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने से बारिश होती है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा. ग्वालियर में पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुंच चुका है तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ बारिश भी हुई है.
इससे पहले मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश हुई. बैतूल में डेढ़ इंच पानी गिर गया. बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच, दतिया में आधा इंच से ज्यादा और ग्वालियर में आधा इंच बारिश हुई. भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी, मुरैना में भी बूंदाबांदी हुई. अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Viral Video: महिला का पर्स छीनकर भागा बंदर और निकाल ली 10 हजार रुपये की गड्डी, फिर...
दशहरा 2025: रावण पर आधारित अनोखा टीवी सीरियल
Rajasthan: बैमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज` भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
चालू वित्त वर्ष में आरबीआई से नीतिगत दर में एक और कटौती की उम्मीद: रिपोर्ट