फरीदाबाद, 17 अप्रैल . नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को बैठक में दिशा निर्देश दिए हैं कि 15 जून तक निर्माणाधीन नालों का कार्य पूरा करायें और फरीदाबाद शहर के सभी बड़े 37 नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाए . नालों की इस सफाई पर लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी. उन्होंने गुरुवार को सफाई कार्य पर निगरानी रखने के लिए निगम के सीनियर अधिकारियों की बैठक लेने के बाद अधिकारियों की ड्यूटी नालों की सफाई के कार्य की निगरानी के लिए लगाई है, जिसमे एडिशनल कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर सहित चीफ इंजीनियर भी अपने अपने एरिया में सभी नालों की सफाई पूरे सही तरीके से कराने और कैमरे से निगरानी करायेंगे . बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर बुधवार को एडिशनल कमिश्नर -1 नालों की सफाई कार्य की समीक्षा बैठक लेंगे और हर सोमवार को स्वयं निगम कमिश्नर अधिकारियों के साथ नालों की सफाई की समीक्षा बैठक लेंगी. नगर निगम द्वारा नालों की होने वाले सफाई कार्य पर लगभग चार करोड़ की लागत आएगी, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है ताकि नालों की सफाई का यह कार्य 15 जून तक पूरा हो सके.
/ -मनोज तोमर
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को