रांची, 30 जून (हि .स.)। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम थाना ने 23 लाख 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। सीआईडी की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ निवासी विजय प्रकाश को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक मोबाईल, दो सिम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया गया है।
सीआईडी के साइबर क्राइम थाना की डीएसपी नेहा बाला ने सोमवार को बताया कि धोखाधड़ी के मामले को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन केस नंबर 45/2025 के रूप में दर्ज किया गया था। इस मामले में साइबर अपराधी ने स्मॉल केस स्टॉक इन्वेस्ट नामक यूट्यूब पर एक विज्ञापन चलाकर पीड़ितों को लुभाया। जब पीड़ित इस विज्ञापन पर क्लिक करते थे, तो उन्हें बी1063 बीएन राठी इंटरनेशनल ग्रुप नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में रीडायरेक्ट कर जोड़ दिया जाता था। इस ग्रुप में, जालसाज पीड़ितों को उनके निवेश पर 5-10 गुना रिटर्न का वादा कर लुभाते थे। निवेश की आड़ में उन्होंने पीड़ितों के खातों से अवैध रूप से कुल 23 लाख 95 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर कर धोखाधड़ी की।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सिर्फ एमएस धोनी ही कहलाएंगे 'कैप्टन कूल', कराया ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
Aaj Ka Panchang : आषाढ़ शुक्ल षष्ठी पर बन रहे हैं शुभ योग, वायरल वीडियो में जानिए आज के दिन का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और चंद्र नक्षत्र
आज का मीन राशिफल, 1 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में विरोधियों से रहें सावधान, परिवार में रिश्तों की डोर होगी मजबूत
वक्फ पर बवाल के बीच बीजेपी ने खेल दिया पसमांदाओं पर बड़ा दांव, लालू-तेजस्वी के लिए खड़ी की मुश्किल
आज का कुंभ राशिफल, 1 जुलाई 2025 : पार्टनरशिप में होगा फायदा, कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग