राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के जूना मौहल्ले में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात जूना ब्यावरा निवासी संजय(48) पुत्र रमेश गिरि ने बंद कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था। घटना के दौरान घर में वह अकेला था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया
मुरैना: बरसाती नदी में डूबने से चरवाहे युवक की हुई मौत