यमुनानगर, 24 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत के काला राणा गैंग के दो लाख रूपये का इनामी कुख्यात शूटर रोमिल वोहरा को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया। वह यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड, कुरुक्षेत्र के शराब ठेकेदार शांतनु हत्याकांड और दिल्ली में आर्म्स एक्ट के मामले में वह वांटेड था।
रोमिल वोहरा के एनकाउंटर के तुरंत बाद मंगलवार को यमुनानगर प्रशासन ने उसके अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम द्वारा उसके घर को अवैध निर्माण बताते हुए बाहर नोटिस चस्पा दिया गया और 15 दिन के भीतर मकान को ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कांसापुर रोड स्थित अशोक विहार के इस मकान को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण किया और इस दौरान यह अवैध निर्माण पाया गया। जोकि किसी भी नक्शे को बगैर बनाया गया था। नगर निगम के उप नगर योजनाकार मनोज कुमार ने बताया कि 55 गज का दो मंजिला मकान के मालिक कपिल वोहरा को कई नोटिस दिए गए थे और उन्हें नगर निगम में अपना पक्ष रखना के लिए कहा गया था। तय समय सीमा में कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। इसीलिए अब निगम प्रशासन की और से 15 दिन के अंदर उनके मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
'फूलन देवी की शहादत दिवस' पर पटना में वीआईपी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा
गुजरात में एनसीसी को मिली नई ताकत, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे आणंद जिले में नए केंद्र का उद्घाटन
पिछले 11 वर्षों में भारत के एक्सप्रेसवे की लंबाई 93 किलोमीटर से बढ़कर 5,110 किलोमीटर हो गई है : नितिन गडकरी
योगी सरकार ने कृषि श्रमिकों को दिया तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी
कामाख्या नगर में धुंए से दम घुटने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत