लातेहार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे (एसीबी )पलामू की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक चंदन कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एक लाभुक को सूअर शेड की योजना स्वीकृत हुई थी। सूअर शेड निर्माण पूरा हो गया था। पैसे निकासी के लिए रोजगार सेवक की ओर से पांच हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था। परेशान होकर लाभुक ने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने लाभुक के जरिये लगाए गए आरोप का सत्यापन किया। जब आरोप पूरी तरह सत्य पाया गया तो एसीबी की टीम ने लाभुक को पैसे देकर रोजगार सेवक के पास भेजा। आरोपित रोजगार सेवक ने लाभुक को अपने आवास पर ही बुला लिया। रोजगार सेवक ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात पलामू निगरानी की टीम ने आरोपित रोजगार सेवक को अपने हिरासत में लेकर पलामू ले गई।
इधर लाभुक का कहना है कि रोजगार सेवक के द्वारा उसे पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर उन्होंने पलामू एसीबी से मदद मांगी । इसके बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
रोज खाली पेट सिर्फˈ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Earthquake: रूस में 8.7 तीव्रता का भयंकर भूकंप, अमेरिका से लेकर जापान तक दिखा असर, कुछ घंटों में सुनामी का अलर्ट
खाटू में आस्था के बीच जहरीला व्यापार! मेडिकल स्टोर पर छापे में मिलीं हजारों नशीली गोलियां, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
Nightout के लिए बेस्टˈ हैं Delhi की ये 5 जगहें रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल
भारत बनाम इंग्लैंड: अगर पांचवां टेस्ट नहीं खेले जसप्रीत बुमराह, तो कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन