धमतरी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्षा के मौसम ग्रामीण सड़क की हालत बदहाल हो चली है। वर्षा से सड़क किनारे पानी भर गया है, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। बदहाल सड़क की वजह से लोग परेशान हैं।
गोकुलपुर से भटगांव होते हुए सड़क पुरूर तक जाती है। इसकी लंबाई छह किलोमीटर है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क के दोनों किनारे एकदम खराब हो गए हैं। इस सड़क पर यदि बड़ी गाड़ी जैसे कि हाईवे आ जाता है तो मोटरसाइकिल सवार को एक किनारे रुकना पड़ता है। नहीं रूकने की स्थिति में वाहन से गिरने की आशंका बनी रहती है। सड़क के दोनों और मुरूम से पटाई की आवश्यकता है। ग्रामीण भुवनेश्वर सिंह ध्रुव का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को इस और ध्यान देना चाहिए। गोकुलपुर से भटगांव होते हुए मां अंगार मोती तक सीधी सड़क को फोरलेन बनाया जाए ताकि लोगों की आवाजाही सुगम तरीके से हो सके। जैतराम यादव, सुदेश कुमार ध्रुव, नरेश ध्रुव ने बताया कि कई साल बाद भी यहां की बदहाल सड़क की स्थिति की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। ग्राम देमार से रोजाना स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती है। हालांकि पक्की सड़क है, लेकिन गांव पहुंचने के लिए यह सरल मार्ग है। वर्षा के मौसम में कोलियारी- खरेंगा मार्ग बदहाल है। इस मार्ग से आने -जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क कीचड़ से सराबोर है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक दयाराम साहू ने कहा कि सड़क की मरम्मत के लगातार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत भटगांव के भुनेश्वर सिंह ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायत भटगांव की सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है। बार-बार इस संबंध में विभाग में शिकायत किए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। गड्ढों में पानी भरे होने के कारण कई लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्राम देमार के रघुवीर रामटेके ने कहा कि वर्षा ऋतु में सड़कों की हालत बद से बदतर हो चली है। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। देमार के दिनेश कुमार साहू कहना है कि सड़क किनारे सोल्डर फीलिंग नहीं होने के कारण सड़क की हालत खराब हो रही है। हर बार वर्षा के मौसम में सड़क किनारे गड्ढा हो जाता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए। ग्राम भटगांव के मोहन साहू ने कहा कि साल के अन्य दिनों की अपेक्षा वर्षा के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों की मरम्मत नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गड्ढों को भरा जाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
भारत का एक चमत्कारी मंदिर जो 1444 अद्भुत खंभों पर खड़ा है, यहां जानिए रणकपुर जैन मंदिर की रौचक कहानी
Kolkata law college रेपकेस में सामने आया अब 'लव बाइट' एंगल, मनोजित मिश्रा ने शर्ट खोलकर दिखाए निशान
आज का कर्क राशिफल, 4 जुलाई 2025 : आज किसी पुराने निवेश या अटके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 4 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
हर घंटे कमाएं 25 हजार, अमेरिका में ये 5 पार्ट टाइम जॉब्स, कर देंगी मालामाल!