रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में धार्मिक संस्था श्री राणी सती मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव 17 अगस्त को धूम-धाम से मनाया जाएगा।
महोत्सव संयोजक पंकज शर्मा (सोनू) और सह संयोजक प्रतीक अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी इसकी जानकारी दी।
महोत्सव संयोजकों ने बताया कि 17 अगस्त को प्रात: गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारम्भ होगाl मंत्री अरविंद मंगल ने बताया कि महोत्सव लगभग आठ हजार स्क्वायर फिट के वातानुकूलित मल्टी पर्पस हॉल में मनाया जा रहा है, ताकि भक्तों एवं श्रद्धालुओं को बरसात में परेशानी न हो।
संस्था के मीडिया प्रभारी निर्मल बुधिया ने बताया कि महोत्सव में मंगल पाठ वाचक और भजन गायक सौरभ-केशव मधुकर कोलकाता से पहुंचेंगे, जो 501 सुहागन महिलाओं के साथ राजस्थानी वेश-भूषा में सुसज्जित होकर राणी सती के जीवन चरित्र का मंगल पाठ का रसास्वादन करायेंगे। साथ ही वे मधु भजन भी प्रस्तुत करेंगेl
उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने बताया कि मंगल पाठ में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र मारवाड़ी भवन से प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विनोद झुनझुनवाला, राजेश पोद्दार, मनोज अग्रवाल, राजन प्रसाद, अमित खेमका, बिजय खोवाल, दिनेश गोयल, आनंद टाइवाला, हरीश अग्रवाल सहित सैंकड़ों सदस्य तन-मन जुटे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट कोˈ गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए कीजिए इनका सेवन
क्या बियर पीने से पथरी बाहर निकल जाती है?ˈ जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
'वंदे मातरम' के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति की वापसी, स्वतंत्रता दिवस से पहले फैंस को किया हैरान
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ाˈ भी जवान हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले