जयपुर, 27 मई . पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाईकर्मियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सवाल उठाया कि आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?
गहलोत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीते 10 दिनों में डीग, बीकानेर और जयपुर में सेप्टिक टैंक और गटर की सफाई के दौरान 11 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की सफाईकर्मियों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है.
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में सफाई के लिए मशीनें खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन वह आज भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, मगर सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से मांग की कि वह इन घटनाओं को गंभीरता से लें और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.
गौरतलब है कि सोमवार को जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है.
—————
/ रोहित
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा