– आग की चपेट में आई छह दुकानें और जेसीबी समेत कई वाहन जले
पलवल, 12 नवम्बर . जनपद में पुराना जीटी रोड इलाके के पास मंगलवार को खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन लीक होने से जोरदार धमाका हाे
गया. इस धमाके के चलते माैके पर आग लग गई. इस धमाके और आगजनी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लाेग झुलस गए. घटना में छह दुकानाें समेत जेसीबी मशीन समेत कई वाहन भी जल गए. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने माैके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पलवल के पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास पेयजल पाइप लाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइप लाइन लीक हो गई. पाइप लाइन से गैस रिसाव हाेते ही तेज धमाका हुआ और आग लग गई. आग की लपटाें 20 फीट तक ऊंची उठते देख
माैके पर अफरा-तफरी मच गई. इस बीच वहां माैजूद दुकानदार हड़बड़ी में भागने लगे. लाइन के नजदीक चाय बना रहा एक व्यक्ति जान बचाने के चक्कर में
भागा और वह जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे में जा गिरा. उसकी आग में झुलस कर मौत हो गई. आग की लपटाें में दाे बैटरी, एक चाय बनाने वाली समेत छह दुकानें जल गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और ऊपर उठ रही आग की लपटों को देखते पुराने जीटी रोड पर वाहनाें का यातायात रोक दिया. इधर, कुछ ही समय में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां माैके पर आग गईं और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक की पहचान शिव विहार निवासी हरिचंद सिंगला के रूप की है. इसके साथ ही जेसीबी मशीन चालक और दाे दुकानदार भी झुलस गए हैं.
गैस लाइन से हुए धमाका और आग की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन व एसडीएम ज्योति माैके पर पहुंच गए.अधिकारियाें ने पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से आग लगने और कंट्रोल न होने के बारे में पूछताछ की. अधिकारियों ने झुलसे तीन लाेगाें
काे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. मामले में अधिकारियाें ने पीड़ितों को हर संभव मद्द का आश्वासन दिया. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
शहर में पीएनजी गैस की सप्लाई बंद
मैन गैस पाइप लाइन में विस्फोट के बाद शहर में पीएनजी की सप्लाई बंद कर दी गई है. जिसके कारण जिन घरों में पीएनजी की सप्लाई है वहां गैस नहीं पहुंच रही है. लोगों का कहना है कि इस बारे में जब कंपनी वालों से बात की तो उनका कहना था कि पाइप लाइन ठीक होने के बाद ही सप्लाई शुरू की जा सकेगी.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
शाहिद कपूर ने 60 करोड़ के वर्ली अपार्टमेंट को पांच साल के लिए किराए पर दिया, हर महीने कमाएंगे 20 लाख रुपये
14 नवम्बर को बिजली से भी तेज चमकेगा इन राशियों का भाग्य
तिलक वर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय
टैक्स-फ्री इनकम: PPF से हर महीने 61,000 रुपये कैसे पाएं – गणना समझें
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में लुढ़का पारा, बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का कहर; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल