नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ में अंबेडकर चौक पर पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे गांव माजरा खुर्द के पंच की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। उसके मुंह से खून बहने लगा है। वहीं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए उसकी 81 वर्षीय मां भूख हड़ताल पर बैठ गई है।
गांव माजरा खुर्द के वार्ड नंबर पांच से पंच सुरेंद्र यादव की भूख हड़ताल के कारण हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और मुंह से आज खून भी बहना शुरू हो गया। महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर पहुंची। पंच सुरेंद्र के स्वास्थ्य की जांच की उसके बाद उसे अस्पताल एंबुलेंस के द्वारा ले गई और वहां भर्ती करवाया। पंच ने कहा कि उपायुक्त ने बीडीपीओ को सरपंच के खिलाफ जांच के आदेश दिए हुए थे। जो वह समय कल पूरा हो चुका है लेकिन आज तक जांच निकल कर सामने नहीं आई है। उसकी तबीयत खराब हो गई है। उसके मुंह से खून बहना शुरू हो गया है क्योंकि उसके मुंह में छाले हो गए हैं।
लगभग 81 वर्षीय लाली देवी ने रोते हुए बताया कि अपने बेटे को न्याय दिलवाने के लिए वह भी आज भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उसका कहना है कि मेरे बेटे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। लेकिन अभी तक प्रशासन जागा नहीं है। वह तब तक भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी, जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिल जाता।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˈ
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, 'चुनावी हिंदू जनेऊधारी' चुप : केशव प्रसाद मौर्या
पेट्रोल छोड़िए! Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलेगा मात्र 1.24 रुपए में प्रति Km
कश्मीर में भीषण गर्मी से प्रभावित अमरनाथ यात्रा, शिवलिंग तेजी से पिघला