उज्जैन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के महीने में उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आए चार चारों सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा अध्यक्षों ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।
सिक्किम के विधानसभा अध्य मिंगम नोरबू, ओडिशा की सुरमा पध्ये, हिमाचल प्रदेश के कुलदीप सिंह पठानिया और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल का जाप किया। इसके बाद सभी ने नंदी जी का पूजन किया और फिर गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय और आशीष दुबे ने सभी सभी अध्यक्षों का स्वागत और सत्कार किया। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित पीठासीन अधिकारियों की समिति की भोपाल में आयोजित पहली बैठक में शामिल होने के लिए सात विधानसभाओं के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल, थानेदार की कुर्सी पर बैठकर पुलिस अधिकारियों को फटकारा
बिजली की आड़ में सियासी टकराव! राजस्थान में बेनीवाल और नागर आमने-सामने, दोनों तरफ से हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
राजस्थान से उठी भील प्रदेश की आवाज: सांसद राजकुमार रोत ने जारी किया नक्शा, बोले - 'आदिवासियों को चार राज्यों में बांटना अन्याय'
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब छात्राओं को दे दिया है ये बड़ा तोहफा
Rajasthan FPO Scheme: अब स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा अलग यार्ड, एफपीओ और सहकारी समितियों को भी मिलेगा बराबरी का अवसर