सोनभद्र, 17 मई . पीपरी थाना क्षेत्र के पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला में शनिवार को प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी. इनके शव पेड़ से लटके मिले हैं और लड़की की मांग सिंदूर से भरी हुई थी. पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई.
प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि पाटी ग्राम पंचायत के पहाड़ टोला निवासी राजकुमार खरवार (22) और मनीषा खरवार एक दूसरे को काफी समय से प्रेम प्रसंग कर रहे हैं. दोनों शादी करना चाहते थे. एक माह पहले इनके मामले में गांव में पंचायत भी हुई थी. जिसमें फैसला हुआ था कि दोनों कभी एक—दूसरे से नहीं मिलेंगे. दोनों ने कहा था कि अब हम अलग-अलग रहेंगे. लेकिन शनिवार सुबह दोनों ने घर के पास जंगल में जाकर एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की गई है. दोनों ने गमछा और दुपट्टा को एक साथ बांधा और पेड़ पर लटक गए. लड़की की मांग भरी हुई थी. इससे आशंका है कि पहले लड़के ने लड़की की मांग भरी फिर दोनों ने मौत को गले लगा लिया. इधर लड़की के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी भी तय हो गई थी. लड़के के पिता ने कहा कि वह लड़के को प्रतिदिन समझाते थे और कहते थे कि लड़की की शादी तय हो गई है, अब तुम्हारी भी शादी कर दी जाएगी. लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग नहीं हो सके और फांसी लगाकर जान दे दी.
/ पीयूष त्रिपाठी
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...