– Jharkhand लांजी जंगल विस्फोट मामले में है आरोपितNew Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Jharkhand के लांजी जंगल में हुए आईईडी विस्फोट मामले में फरार नक्सलियों के सहयोगी को केरल से गिरफ्तार किया है. इस विस्फोट में साल 2021 में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी और तीन अन्य घायल हुए थे.
एनआईए के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति सवॉन टुटी उर्फ सबन टुटी Jharkhand के सरायकेला-खरसावां जिले का निवासी है. वह लंबे समय से केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में छिपा हुआ था. एनआईए ने केरल पुलिस के सहयोग से Monday को उसे दबोच लिया. उसके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए गए, जिनसे उसकी पहचान और अन्य जानकारी मिली.
सवॉन टुटी पर Indian दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की गई थी. उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और उस पर बीस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
उल्लेखनीय मार्च 2021 में Jharkhand के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित लांजी जंगल क्षेत्र में हुए इस विस्फोट में तीन Jharkhand जगुआर जवान शहीद हुए और सीआरपीएफ के एक सहायक निरीक्षक समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. जांच में एनआईए ने पाया कि सवॉन टुटी प्रतिबंधित नक्सली संगठन का सक्रिय सहयोगी था और वह संगठन के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर इस साजिश में शामिल था.
एनआईए ने बताया कि मामले में अन्य आरोपितों और साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
(संशोधित) नेतन्याहू ने कहा-हमास ने निशस्त्रीकरण से इनकार किया तो तबाही मच जाएगी
इंग्लैंड ने लातविया को 5-0 से हराकर 2026 फीफा वर्ल्ड कप में जगह पक्की की
इंदौरः दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये विक्रय कर से होंगे मुक्त
गोवा के मंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ दिया दक्षिण अफ्रीका का ये रिकॉर्ड