नारनौल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । माई भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को डीआरडीए हॉल में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
डॉ राकेश कुमार ने कहा कि आज के समय में युवाओं की कुशलता को बढ़ावा देना और उनके उद्योग स्थापित करने में सरकार पूरी तरह गंभीर है और हर संभव सहायता प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।
युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ना चाहिए जिससे एक स्वावलंबी राष्ट्र का निर्माण हो सकें। जिला युवा अधिकारी नित्यांनद यादव ने कहा कि युवाओं तक सरकारी योजनाओं की पहुंच के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में चल रही राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। डीएन यादव ने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न स्कीम जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें लोग मात्र 20 रुपए वार्षिक दर पर दो लाख तक का दुर्घटना बीमा करवा सकतें हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना जिसमें उपभोक्ता 436 रुपए वार्षिक दर से भुगतान करके सामान्य मृत्यु होने पर भी दो लाख रुपए तक का फायदा आश्रित को मिल सकता है।
अटल पेंशन योजना जिसमें उपभोक्ता नियमित रूप से अंशदान करके कैटेगरी वाइज पेंशन के हकदार हो सकते हैं। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और समझाया कि थोड़ी सी जागरूकता हमारे लाखों का नुकसान होने से बचा सकती है। युवा एजुकेशन लोन के साथ अपनी कुछ शिक्षा आसानी से ग्रहण कर सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की वापसी
केंद्र सरकार खेलों के विकास के लिए संकल्पित, खेलो भारत कॉन्क्लेव में बोले मनसुख मांडविया
प्लॉट संबंधित सभी घोषणाएं फर्जी थीं, अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
गीता पाठ्यक्रम के लिए देवभूमि सर्वश्रेष्ठ राज्य, तुष्टिकरण करने वालों को ही दिक्कत: महेंद्र भट्ट
पतंजलि में लगेगा दो दिवसीय निशुल्क शिविर