Next Story
Newszop

राजगढ़ःपेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई करने वाले आरोपित पर केस दर्ज

Send Push

राजगढ़, 23 अप्रैल . खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में रहने वाले युवक ने खेत सींचने के लिए पेयजल लाइन के वाॅल्व को तोड़ डाला, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो गई, समझाइश देने पहुंचे जल निगम के अमले से युवक ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर के हस्तक्षेप पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और पौने तीन लाख से अधिक का जुर्माना लगाया.

जानकारी के अनुसार जल निगम कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि मुकेशसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम कुआंखेड़ा निवासी रामकैलाश पुत्र देवीलाल दांगी पेयजल लाइन का वाॅल्व तोड़कर खेत में सिंचाई कर रहा था, जिससे 40 गांवों की पेयजल सप्लाई बाधित हो रही थी. समझाइश देने गई टीम के साथ रामकैलाश ने अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी. कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित मप्र.सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया साथ ही लाइन तोड़ने और जल के अवैध उपयोग करने के एवज में जल निगम द्वारा दो लाख 87 हजार 704 का जुर्माना लगाया.

—————

/ मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now