जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी जयपुर समेत पूरे Rajasthan में अब मौसम करवट लेने लगा है. रात के समय ठंडक महसूस होने लगी है, जबकि दिन में अभी भी धूप अपने तेवर दिखा रही है. शहर के बाहरी इलाकों में सुबह-शाम लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दीपावली के बाद सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा और रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.
राज्य के कई जिलों में बुधवार की रात तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेश में हल्की सर्दी बनी हुई है. नागौर में सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
पिछले 24 घंटों के दौरान Rajasthan के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में धूप खिली रही. जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया, जबकि जयपुर, अलवर, सीकर, पिलानी और कोटा में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहा.
रात का तापमान जोधपुर में 17.5, चूरू में 17.3, उदयपुर में 17.4, पिलानी में 16, सीकर में 15, अजमेर में 16.3, जयपुर में 19.2, अलवर में 17.8, भीलवाड़ा में 17.4, बाड़मेर में 20.2 और जैसलमेर में 20.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन दीपावली के बाद उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर Rajasthan में और गहराएगा. फिलहाल बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में सुबह-शाम सर्द हवाओं के कारण ठंडक तेज बनी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
दिल्ली सरकार ने शुरू किया 'विंटर एक्शन प्लान', मनजिंदर सिंह सिरसा बोले- नियमों से कोई समझौता नहीं होगा
बिहार के चुनावी रण में फलते-फूलते नजर आएगी परिवारवाद की नई 'पौध'
ग्रेप स्टेज-1: नोएडा प्राधिकरण की 14 टीमें मैदान में उतरीं, धूल नियंत्रण को लेकर 120 किमी क्षेत्र में हुआ पानी का छिड़काव
भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण, अनेक गणमान्य हस्तियां रहीं मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NSG स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा देश की सुरक्षा में निभाई है अहम भूमिका