मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना के शौर्य के बारे में बताना था। इस मौके पर वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेजर राजीव ढल ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू किया था।
मेजर राजीव ढल ने आगे बताया 1999 में पाकिस्तान की सेना ने घुसपैठियों के रूप में द्रास, बटालिक, कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया तब भारतीय थल सेना और वायु सेना ने पाकिस्तान घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पूरा क्षेत्र खाली करा लिया और इस ऑपरेशन विजय में भारत की सेना के 527 जवान और अधिकारियों ने बलिदान दिया और भारतीय सेना के शौर्य और शहीद जवानों की शहादत को नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है। वंदे भारत के द्वारा भी उन शहीदों को नमन करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री रति कौशिक, मंडल महामंत्री राहुल चौधरी, संजय कुमार, प्रमोद सिद्धू, ग्रंथ सिंह, अनूप यादव, विशेष कुमार, अमित कुमार आर्यन गुलफशा अनुज कुमार कृष्ण सिंह यश कुमार अंकित कुमार कार्तिक कुमार चंदन सिंह विवेक आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में राजपाल सिंह, सुखलाल, सुरेश कुमार, ओंकार सिंह, आदित्य कुमार, अराहुल कुमार, सलामत अली आदि का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)