श्योपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्योपुर जिले में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार के पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। यह हादसा श्योपुर जिले के कालीं तलाई क्षेत्र में हुआ। स्कार्पियो गाड़ी में सवार लोग राजस्थान के कोठपुतली के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साेमवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिए गए।
जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात 11.30 बजे हुआ। देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि काली तलाई रोड पर बैठी गाय को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो चालक गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और वाहन अनियंत्रित हाेकर खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारों की मौके पर ही जान चली गई। गाय की भी मौत हुई है। मृतकों की पहचान विजेंद्र जाट (23), हरिराम यादव (60), मुकेश यादव (28) और हाबा सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। हरिराम और मुकेश यादव पिता-पुत्र थे। बताया जा रहा है कि सभी लोग रविवार रात करीब आठ बजे अशोकनगर से राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। हादसे की जानकारी लगने के बाद श्योपुर पहुंचे मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हमारे परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलते हैं। घर पर कुछ काम था। सभी लोग वहीं जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
दरभंगा में ठेकेदार का 'थप्पड़ वीडियो', सरेराह रोजगार सेवक को लात-घूंसे से मारा
चंद्रमा से चंद्रमा का जन्म... पृथ्वी की साया में छिपे हो सकते हैं कम से कम 6 मिनिमून्स, उपग्रहों की गुप्त दुनिया पर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहा ऑपरेशन कालनेमि
NEET-UG के री-एग्जाम में छात्रों को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने NTA की दलीलों को दी मंजूरी, परीक्षा नहीं दे पाए थे कई छात्र
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड, वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार सेˈ