उत्तरकाशी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) : श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा है ।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी भटवाडी़ शालिनी नेगी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंची लेकिन छात्रों ने प्रशासन की एक भी नहीं सुनी और अपना आमरण अनशन जारी रखा।
छात्र नेताओं का कहना है कि लंबे समय से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है । उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय जब जिला प्रशासन का फोन तक नहीं उठाते तब आम छात्रों का फोन कया उठायेंगे। नाराज छात्रों ने बताया कि अंक तारिकाओं में गड़बड़ी के वजह से छात्र ऐडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों का साल बर्बाद हो रहा है सभी मामलों को लेकर कई बार विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से पत्राचार कर किया गया लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
किरायेदारों के अधिकार: जानें नए नियम और प्रावधान
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर