प्रयागराज, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव के समीप शुक्रवार रात किसी वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने शनिवार को बताया कि करछना थाना क्षेत्र के बोधा का पूरा बरांव गांव निवासी घनश्याम पटेल 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजधारी पटेल शुक्रवार रात कौवा गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार से प्रार्थनापत्र लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बीजेपी नेता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: ममेरे भाई की पत्नी से था अवैध संबंध!
उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद में बाढ़ पीड़ितों को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वितरित की राहत सामग्री
बांग्लादेश में डेंगू से एक और मौत, 2025 में अब तक 105 लोगों की जान गई
सांकरा-संबलपुर के गोविंदा टोली ने 35 फीट ऊंचाई पर चढ़कर मटकी फोड़ा
भोपालः राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और समर्पण की भावना को समर्पित रही “राष्ट्र वंदना गोष्ठी”