भोपाल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर पिछले एक सप्ताह से जारी है, जिसके अभी आगे भी बने रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई है। विभाग की मानें तो यहां एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है, जिससे चलते ये हालात हैं। उधर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात दिखाई देने लगे हैं। यहां शुक्रवार को कई जिलों में शुरू हुई बारिश आज शनिवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मंडला, सिवनी और बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और जिसके चलते बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है।
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने शुक्रवार शाम कहा था कि उत्तरी शिवपुरी, निवारी/ओरछा, छतरपुर/खजुराहो, पन्ना/टीआर, दमोह, जबलपुर/एपी/भेड़ाघाट और रीवा में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही अलीराजपुर, धार/मांडू, श्योपुर कलां/कुनो_एनपी, मुरैना, दतिया/रतनगढ़, सागर, टीकमगढ़, रायसेन/सांची/भीमबेटका, मैहर, खंडवा/ओंकारेश्वर, नरसिंगपुर, मऊगंज, कटनी में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया था कि उमरिया/बांधवगढ़, मंडला/कान्हा, सिंगरौली एवं सीधी; और शाम के समय ग्वालियर/एपी, भिंड, पूर्वी भोपाल, विदिशा/उदयगिरि, हरदा, देवास, राजगढ़, दक्षिणी शिवपुरी, शहडोल, अनुपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, उत्तरी बैतूल, छिंदवाड़ा, सतना/चित्रकूट, इंदौर/एपी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, खरगोन/महेश्वर और बड़वानी में हल्की बारिश होगी।
शनिवार सुबह देखा गया कि जो भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई, उस अनुरूप यहां लगातार बारिश हो रही है। अब तक पिछले 24 घण्टे के दौरान राज्य के 29 जिलों में बारिश हुई है, जिसमें सबसे अधिक जबलपुर में पानी गिरना सामने आया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में हवा के ऊपरी स्तर पर एक और चक्रवात सक्रिय है। एक मानसूनी द्रोणिका मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रही है, जो बंगाल की खाड़ी से लेकर राजस्थान तक फैली हुई है। जिसके कारण विशेष रूप से पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है, यह स्थिति अभी ओर कुछ दिन बनी रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि इन दो प्रमुख कारणों के कारण से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की गतिविधि प्रमुखता से देखी जा सकती है जोकि बारिश होने की मुख्य वजह है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जबलपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
Delhi News: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक ही घर से 4 शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस
सिरसा ने की राजौरी गार्डन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य की शुरूआत
जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी जारी, तापमान लगातार तोड़ रहा दशकों पुराने रिकॉर्ड
भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी भक्त सुरक्षित हैं-उपराज्यपाल
एसवाईएल पर हरियाणा की बैठक से पहले पंजाब ने बुलाई कैबिनेट बैठक